सम्माननीय हूमड़ जन, अत्यन्त प्रभुल्लित मन से बहुत प्रतिक्षित हूमड़ जैन समाज का मासिक मुख पत्र हूमड़ वाणी आकार ले चुका है। आज आप सबके आकलन को लोकार्पित किया जा रहा है । प्रथम अंक निकालना ही संपादक मंडल के लिए चुनौती का कार्य था । सभी सहयोग कर्ताओं का आभार । यह तो मात्र पहला कदम है, इसमें अनेक संभावनाएं छिपी हुई है